google-site-verification=4oIbGmbYYYBPv3EGG-Df9aZrg3wgigfqgFwdIkp0OMA ISKCON & SURLEEN KAUR CONTROVERCY | क्यों नाराज हुई इस्कोन?

ISKCON & SURLEEN KAUR CONTROVERCY | क्यों नाराज हुई इस्कोन?

ISKCON & SURLEEN KAUR CONTROVERCY
ISKCON & SURLEEN KAUR CONTROVERCY


सुरलीन कौर जो की एक स्टैंड-अप कॉमेडीन है, उनकी एक विडिओ जो काफी समय से चर्चा का विषय बन रही है जिसकी वजह से वो और SHEMAROO जो म्यूजिक कंपनी है वो काफी ट्रोल हो रहे है। अपने एक विडियो में सुरलीन कौर ने इस्कोन के बारे में आपत्तिजनक बात कही थी इसकी वजह से इस्कोन ने उसके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराइ है

इस्कोन: अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ


International society for Krishna consciousness (ISKCON)  ये ‘हरे कृष्णा’ मूवमेंट चलाते है जिसकी स्थापना १९६६ में अमेरिका में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी ने की है. इनके पूरी दुनिया में ४०० से भी अधिक मंदिरे है जहा पर भक्ति योगा सिखायी जाती है. इस्कोन में जो कोई भी दीक्षा ले है, तो उन्हें दिक्षा लेने के बाद चार प्रिन्सिपल फॉलो करने पड़ते है. जिसे “तप, शौच, दया और सत्य” कहा जाता है। (इस्कोन की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे)

१.किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना है ( चाय और कॉफ़ी पीना मना है)
२.सिर्फ शाकाहारी भोजन करना (लसून और प्याज भी नहीं खाना है)        
३.अवैध स्त्री/पुरुष सम्बंध नहीं।                                                        
४.जुआ खेलना मना है

इस्कोन अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
                       इस्कोन: अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ


क्या कहा सुरलीन कौर ने जो की नाराज हुई इस्कोन?


एक कॉमेडी शो के कार्यक्रम में सुरलीन ने कॉमेडी करते वक्त एक विडियो में जो की शेमारू ने पब्लिश की थी उसमे कहा की “बेशक हम सब इस्कोन वाले है, पर अंदर से सब पोर्न वाले है” इसी बात से नाराज होकर इस्कोन के वाईस प्रेसिडेंट राधारमण जी पुलिस कंप्लेंट दर्ज की है कंप्लेंट के बाद शेमारू ने उस विडियो को अपने सभी प्लेटफ़ॉर्म से हटाया है और इस्कोन की २८ मई को ही माफ़ी मांगी है उन्होंने ने माफ़ी में अपने ट्वीटर में कहा

Further to our unconditional apology to iskcon community for the comments made by Ms. Surleen kaur, we have decided to disassociate ourselves from any further enrolment with Ms.surleen kaur and Mr. balraj syal as they failed to meet our standards of public decency. (सुरलीन कौर द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए इस्कॉन की कॉमेडी के लिए हमारी बिना शर्त माफी के अलावा, हमने सुरलीन कौर और श्री बलराज स्याल के साथ खुद को अलग करने का फैसला किया है क्योंकि वे सार्वजनिक क्षेत्र के हमारे मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं.)

इसके जवाब में इस्कोन के वाईस प्रेसिडेंट श्री राधारमण दासजी ने कहा We do not accept your apology. We will legally proceed against you, and surleen kaur. This cleanliness has become a trend for Sanatan Dharma. No one else. We will make an example about this nonsense. Enough is enough. (हम आपकी माफी स्वीकार नहीं करते हैं। हम आपके और सुरलीन कौर खिलाफ कानूनी रूप से आगे बढ़ेंगे, यह स्वच्छता सनातन धर्म के लिए एक ट्रेंट बन गया है। कोई और नहीं। हम इस बकवास के बारे में एक उदाहरण बना देंगे। अब बहुत हो गया है

यह टॉपिक ज्यादा ही सुर्खियों में आने के बाद फिरसे राधारमण जी ने कहा है की हम अपनी कंप्लेंट को वापस लेंगे और ये भी कहा की हम बदले में विश्वास नहीं रखते है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को एक लेटर लिखकर इस विषय पर विस्कृत में चर्चा कि है

  

Post a Comment

0 Comments