google-site-verification=4oIbGmbYYYBPv3EGG-Df9aZrg3wgigfqgFwdIkp0OMA चाइना ने खड़े किये बॉर्डर पर हजारो सैनिक! जानते हें इसके पीछे की hongkong कहानी...

चाइना ने खड़े किये बॉर्डर पर हजारो सैनिक! जानते हें इसके पीछे की hongkong कहानी...


चाइना ने खड़े किये बॉर्डर पर हजारो सैनिक! जानते हें इसके पीछे की hongkong कहानी
चाइना ने खड़े किये बॉर्डर पर हजारो सैनिक! जानते हें इसके पीछे की hongkong कहानी



चाइना ने हजारो की ताकाद में अपनी चाइनिस पीपल्स आर्मी को भारत की सीमा के नजदीक तैनात कर दिया है। चाइना ने खास तौर पर तीन जगहों पर अपनी प्रेसेंस बड़ाई है. ये तीन इलाके लदाख के करीब गलवान व्ह्याली, पेंगोंग त्सो और हर्षिल एरिया यह है, जो की अक्साई चीन में है। चाइना ने १९६२ के युद्ध में जो की इंडिया का ही एक भाग माना जाता है उसपर कज्बा किया हुवा है। पर कोरोना जैसी महामारी में चाइना ने वहा पर अपनी सैनिकी ताकद बड़ा दी है और इंडिया को ललकार रहा है। 
चाइना के हजारो से भी ऊपर सैनीक भारत के ३ किलोमीटर अंदर आ गए है और वो अब यह क्लेम कर रहे है की यह व्ह्याली उनको बिलोंग करती है। चाइना की तरफ से जोरो-शोरो से बॉर्डर के करीब मिलिटरी बिल्ड-अप  हो रही है। इसके जवाब में इंडिया ने भी तुरंत अपनी आर्मी को मुतोड जवाब देने के लिए बॉर्डर पर भेज दिया है। रिपोर्ट के अनुसार चाइना के पांच हजार से भी अधिक चाइनीस सोलजर लदाख  के आस-पास है. और चाइना लदाख के पास अपने एयरस्पेस में लड़ाकू हवाई जहाज डिप्लॉय कर रहा है। इससभीपर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग में नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइज़र (NSA) अजित डोबाल, ३ सर्विस चीफ जिसमे आर्मी,नेवी, और एयर के तिनो प्रमुख अफसर आते है उन सबको बुलाया है और चाइना के ऊपर क्या कार्यवाही हो सकती है इसके बारे में पूछा है। इनसब पर इंडिया की आर्मी ने कहा पिछले समय की ही तरह हम दोकलाम में जैसे डटे रहे उसी तरह इसबार भी खड़े रहेंगे और चाइना को मुतोड  जवाब देंगे।


चाइना-ने-खड़े-किये-बॉर्डर-पर-हजारो-सैनिक-जानते-हें-इसके-पीछे-की-hongkong-कहानी

पिछले कही दिनों चाइना की तरफ से युद्ध की धमकिया मिलती आ रही है, हलाकि इसबार कोई चीन की तरफ से छोटे-मोठे मंत्री के तरफ बयान न आकर स्वय शी-जिंगपिंग जो की चायना के प्रधानमंत्री है उन्होंने अपने आर्मी से (prepare for war) युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है जो की अपने आप में ही बड़ी बात है। और सारी दुनिया की नजर अब चाइना के ऊपर टिकी है।
पर सारी  दुनिया कोरोना की वजह से चायना  पर नाराज है फिर भी चीन भारत को उकसा रहा है इसकी पीछे की वजह जानना बहुत ही जरुरी है। चाइना सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि ताइवान और हॉंगकॉंग जैसे देशो पर भी अपनी नज़रे गड़ाए बैठा है। चाइना ने हाल ही में एक होंगकोंग के खिलाफ बिल पारित किया है और इंडिया पर कैसे दबाव बड़ा रहा है इसकी पीछे की जानकारी अगले आर्टिकल में पढ़िए..... (१/२)


चाइना-ने-खड़े-किये-बॉर्डर-पर-हजारो-सैनिक-जानते-हें-इसके-पीछे-की-hongkong-कहानी

(Aksai chin जीसे 1962 में चीन ने ऑक्युपाय किया है।)

Post a Comment

1 Comments